खाटूश्यामजी मंदिर पर छाया कोरोना का साया, अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद

By: Ankur Thu, 13 Jan 2022 6:46:13

खाटूश्यामजी मंदिर पर छाया कोरोना का साया, अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद

कोरोना का दौर जारी हैं जहां हर दिन आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। इसका असर राजस्थान के मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा हैं। देखा गया था कि पिछले गुरुवार खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र में 50 से ज्यादा संक्रमित मिलने पर मंदिर मकर संक्रांति तक बंद किया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। खाटू कस्बे में बढ़ते संक्रमण के चलते पहले कमेटी ने एकादशी, द्वादशी और रविवार को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन बीते दिन बुधवार को खाटू में 44 पॉजिटिव मिले जिसके बाद खाटूश्यामजी मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया हैं। खाटू में अब तक 132 केस मिल चुके हैं।

श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कमेटी ने आगामी आदेशों तक मंदिर के पट बंद रखने का फैसला लिया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नए साल के मौके पर 5 दिन में मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने यहां रैंडम सैंपलिंग करवाई। सैंपलिंग में स्थानीय दुकानदार निवासी, होटल संचालक और कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एडीएम धारा सिंह मीणा ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। कस्बे में आने वाले दोनों रास्तों तोरण द्वार और रींगस मोड़ पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# येलो बिकीनी में मौनी रॉय ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, तस्वीरें वायरल

# पानी के साथ हवा में भी सैर कराएगी ये लग्‍जरी याट, जानें खासियत, देखें VIDEO

# तीन सींग वाले इस सांड का वीडियो कर रहा सभी को हैरान, आप भी रह जाएंगे दंग

# VIDEO : आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा सर्दियों में नहाने के इस युवक का जुगाड़

# राजस्थान से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी, बड़ी संख्या में घायल हुए हैं लोग, कई मौत की संभावना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com